Aakash Chopra on Florida Weather : पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने फ्लोरिडा में होने वाले मैचों को कहीं और शिफ्ट किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लगातार बारिश को देखते हुए मैचों को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जब आपको पता है कि वहां पर बाढ़ जैसी स्थिति है तो फिर मैचों का आयोजन किसी और जगह पर कराया जा सकता था। इसमें पाकिस्तान को कोई फेवर करने वाली बात नहीं है।
फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से काफी तेज बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। फ्लोरिडा में शुक्रवार को 70 से लेकर 80 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। न्यूयॉर्क में जब 40 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया गया था तो मैच के वक्त बरसात हुई थी। इसी वजह से फ्लोरिडा में यूएसए और आयरलैंड मैच के दौरान भी बरसात होने की उम्मीद है। इसके अलावा आयरलैंड-पाकिस्तान और भारत-कनाडा के मैच भी बारिश की वजह से धुल सकते हैं।
"मैचों को आखिरी समय पर शिफ्ट कर देना चाहिए"
आकाश चोपड़ा के मुताबिक जब आपको पता था कि इतनी ज्यादा बारिश है तो फिर मैचों को कहीं और शिफ्ट कर देना चाहिए, भले ही इससे फैंस को थोड़ी दिक्कत होती। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं एक थोड़े मुश्किल विषय से शुरुआत करने जा रहा हूं। ये बहुत बड़ा टॉपिक है, लेकिन इस पर इतनी चर्चा नहीं होगी। फ्लोरिडा में खेल शायद ना हो पाए। वहां अचानक बाढ़ आ गई है, कारें पानी में बह रही हैं, जान-माल का नुकसान हो रहा है और फिर भी मैच वहां आयोजित किए गए हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वहां मैच इसलिए रखे गए हैं क्योंकि उन्हें पता था कि वहां बारिश होने वाली है। हालांकि, वास्तविकता यह है कि वहां सिर्फ बारिश नहीं हो रही है, बल्कि तूफान है। मैच होने की संभावना बेहद कम है।
यह पाकिस्तान या अमेरिका के साथ क्या होगा, इस बारे में नहीं है। मेरा सिर्फ सिंपल सा सवाल है कि अगर आपको पता लग गया है कि यहां पर क्रिकेट नहीं हो पाएगी तो फिर क्या मैचों को आखिरी समय पर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है? आप सोचेंगे कि इससे फैंस को दिक्कत होगी, क्योंकि उन्होंने फ्लोरिडा के हिसाब से अपनी फ्लाइट और होटल बुक कर रखी होगी लेकिन बारिश की वजह से तो मैच वैसे भी नहीं होने वाला है।