Ambati Rayudu Predicts Team India X Factor : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर को लेकर पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि बैटिंग और बॉलिंग में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। अंबाती रायडू ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का नाम नहीं लिया है, बल्कि शिवम दुबे को बल्लेबाजी में एक्स फैक्टर बताया है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को एक्स फैक्टर कहा है।
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए इन दिनों यूएस और वेस्टइंडीज के दौरे पर है। पिछले कई सालों से भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। भारत ने 2007 में हुए पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता था और उसके बाद से टीम को अपनी दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है। इस बार टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उन्हें चैंपियन बना सकते हैं।
अंबाती रायडू ने शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया
अगर टीम इंडिया को देखें तो इस बार टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। हालांकि अंबाती रायडू ने दो खिलाड़ियों शिवम दुबे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत के लिए काफी अहम बताया है। रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
बैटिंग में अगर कंडीशंस स्लो हुईं और गेंद टर्न हुई तो क्या पता शिवम दुबे ही वो एक्स फैक्टर टीम इंडिया के लिए हों। वो विरोधी टीम के स्पिनर्स के खिलाफ अटैक कर सकते हैं। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के एक्स फैक्टर होंगे।
आपको बता दें कि मैथ्यू हेडन और ब्रायन लारा ने भी अपने-अपने एक्स फैक्टर का नाम बताया। मैथ्यू हेडन ने यशस्वी जायसवाल का चयन किया और कहा कि वो टीम इंडिया के लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं। जबकि ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव का चयन एक्स फैक्टर के रुप में किया है। लारा ने कहा कि जिस तरह से वो गेंदबाजों पर अटैक करते हैं, उन्हें देखने लायक होगा और इसी वजह से वो टीम इंडिया के लिए इस टी20 वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।