T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, निकोलस पूरन ने चौके-छक्कों की बरसात कर जिताया मैच

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया (Photo Credit - Cricket.com.au)
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया (Photo Credit - Cricket.com.au)

West Indies vs Australia Warm Up Game : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले वॉर्म-अप मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी अभ्यास मैच खेला गया। त्रिनिदाद में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कंगारु टीम को 35 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 247 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट खोकर 222 रन ही बना सकी। कैरेबियाई टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने काफी धुआंधार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका ये निर्णय सही नहीं साबित हुआ। वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंद पर 6 चौके की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 8 गेंद पर 14 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की।

निकोलस पूरन ने लगाए ताबड़तोड़ चौके-छक्के

निकोलस पूरन ने मात्र 25 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 75 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। निचले क्रम में शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंद पर 18 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर 47 रनों की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के मेन गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस इस मैच में नहीं खेल रहे थे।

टार्गेट का पीछा करते हुए कंगारु टीम की तरफ से जोश इंग्लिस ने 30 गेंद पर 55 रन बनाए। इसके अलावा एश्टन एगर ने 13 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। वहीं नाथन एलिस ने 22 गेंद पर 39 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 6 गेंद पर 15 रन ही बना सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कई सारे मेन बल्लेबाज इस मैच का हिस्सा नहीं थे। ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now