T20 World Cup 2024 India vs England: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से है। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी अम्बाती रायडू की बड़ी प्रतिक्रिया आई है, जो टीम इंडिया के कैम्प में सकारात्मक माहौल से काफी प्रभावित दिख रहे हैं। रायडू ने बुधवार को गयाना में भारत के प्रैक्टिस सेशन को देखा और काफी खुश नजर आए। उन्होंने कुछ अहम चीजों का जिक्र किया और भरोसा जताया कि इस बार भारतीय टीम जीत हासिल करेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले में बारिश का भी साया है लेकिन उम्मीद है कि दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
अम्बाती रायडू ने सेल्फलेस क्रिकेट का किया जिक्र
टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट में निडर होकर खेला है और खिलाड़ियों ने खुद की व्यक्तिगत उपलब्धियों को महत्व नहीं दिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण खुद कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंद में 92 रन की धुआंधार पारी खेली थी। रायडू को लगता है कि नॉकआउट मैचों में भाग्य का साथ ना मिलने के कारण भारत को हाल के समय में निराशा झेलनी पड़ी है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए, रायडू ने कहा:
"भारतीय टीम में शानदार माहौल है। हर कोई शांत और रचनाशील है। मुझे लगता है कि वे शानदार तरीके से तैयार हैं। रोहित शांत भी हैं और अपनी और टीम में अन्य की भूमिका को जानते हैं। जो कुछ भी नियंत्रणीय है, वे उसे शानदार ढंग से नियंत्रित कर रहे हैं। बेकाबू एक भाग्य है जिसकी निश्चित रूप से उन्हें आवश्यकता होगी। लेकिन मुझे लगता है कि सेल्फलेस क्रिकेट खेल रहे भारत को भाग्य का साथ मिलेगा।"
गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है और लगभग अपने सभी मैच काफी अच्छे तरीके से जीते हैं। हालांकि, आक्रामक क्रिकेट के लिए मशहूर इंग्लैंड की टीम मुश्किल चुनौती पेश कर सकती है। पिछले संस्करण में इंग्लैंड ने ही 10 विकेट से हराकर भारत को सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता दिखाया था। इस बार टीम इंडिया बदला लेना चाहेगी।