India vs England, Semi Final 2 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया-इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मैच के दौरान बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। आईसीसी ने हालांकि इस मुकाबले के लिए अतिरिक्त समय दिया है लेकिन अगर लगातार बारिश हुई तो ओवर्स में भी कटौती होगी। वहीं इसको लेकर एक बड़ा अपडेट यह आया है कि भारत के समयानुसार रात 12:10 बजे के बाद ओवर्स में कटौती होगी।
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गयाना में खेला जाना है, जहां पर पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है। वहीं मैच के दौरान भी बरसात की आशंका जताई गई है। इसी वजह से मैच में खलल पड़ने की पूरी आशंका है।
12 :10 AM के बाद ओवर्स में होगी कटौती
भारत के समयानुसार रात 8 बजे से इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान अगर लगातार बारिश हुई तो 12 बजकर 10 मिनट तक ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी। हालांकि अगर इस समय तक भी मुकाबला शुरु नहीं हो पाया और बारिश होती रही तो फिर ओवर्स में कटौती शुरु हो जाएगी।
इसके अलावा एक और अपडेट यह है कि अगर 10-10 ओवरों का मैच कराना है तो उसके लिए भारत के समयानुसार रात को 1:44 AM का कट ऑफ टाइम है।
भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में होने वाले सेमीफाइनल में बारिश की आशंका जताई जा रही है। 70 से 90 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। हालांकि मैच से एक रात पहले तक आसमान साफ है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा कि इस वक्त वहां का मौसम पूरी तरह से साफ है और बादल बिल्कुल भी नहीं हैं। ये फैंस के लिए काफी अच्छी खबर कही जा सकती है लेकिन मैच के दौरान जरुर बरसात हो सकती है।
भारत और इंग्लैंड मैच के लिए नहीं है कोई रिजर्व-डे
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है। आईसीसी ने इतना जरुर किया है कि इस मुकाबले के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय जरूर दिया है। मतलब 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय इंडिया-इंग्लैंड मैच को दिया जाएगा ताकि मुकाबला किसी तरह से पूरा हो जाए। मैच के नतीजे के लिए कम से कम 10-10 ओवरों का मैच होना जरुरी रहेगा। अगर मैच बारिश की वजह से धुलता है तो फिर इंडियन टीम सीधे फाइनल में चली जाएगी