India vs England Guyana Weather Update : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर काफी आशंका जताई जा रही थी कि मैच के दौरान बरसात हो सकती है और मुकाबला पूरी तरह से धुल सकता है। हालांकि मैच से पहले की रात गयाना के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा कि इस वक्त वहां का मौसम पूरी तरह से साफ है और बादल बिल्कुल भी नहीं हैं। ये फैंस के लिए काफी अच्छी खबर कही जा सकती है।
गयाना के मौसम को लेकर जो अनुमान जताया जा रहा है, उसके हिसाब से इंडिया-इंग्लैंड मुकाबले के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसी वजह से मैच धुलने के भी आसार हैं। पिछले कुछ दिनों में भी गयाना में काफी बरसात हुई है। हालांकि अभी जो खबर आ रही है कि मैच के एक रात पहले गयाना का मौसम साफ है और अगर रात में मौसम ने करवट ना ली तो फिर सुबह धूप खिली रह सकती है।
इंडिया-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए नहीं है कोई रिजर्व-डे
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में मुकाबला आज ही सिर्फ हो पाएगा। अगर मैच बारिश की वजह से धुलता है तो फिर इंडियन टीम को ही फायदा होगा। भारतीय टीम मैच रद्द होने पर सीधे फाइनल में चली जाएगी और इंग्लैंड की टीम बाहर हो जाएगी। इसी वजह से टीम इंडिया के ऊपर बारिश का कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
सेमीफाइनल के लिए 250 मिनट का दिया गया है एक्स्ट्रा टाइम
भले ही इंडिया-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है लेकिन आईसीसी ने इतना जरुर किया है कि इस मुकाबले के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय जरूर दिया है। मतलब 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय इंडिया-इंग्लैंड मैच को दिया जाएगा ताकि मुकाबला किसी तरह से पूरा हो जाए। मैच के नतीजे के लिए कम से कम 10-10 ओवरों का मैच होना जरुरी रहेगा। अगर 10 ओवर से कम मैच हुआ तो मुकाबला रद्द माना जाएगा।