Anil Kumble praises Arshdeep Singh: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) में भारत ने स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के रूप में सिर्फ 3 ही गेंदबाज चुने हैं और इसमें एक नाम अर्शदीप सिंह का भी है। अर्शदीप अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह से सही साबित कर रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए अभी तक संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। टूर्नामेंट में वह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले काफी प्रभावित हैं और उन्होंने अर्शदीप को लेकर बड़ी बात भी कही है।
बुधवार को अर्शदीप सिंह ने यूएसए के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए, जो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (4/11) को पीछे छोड़ा। अर्शदीप की घातक गेंदबाजी की वजह से यूएसए की टीम 20 ओवर में सिर्फ 110/8 का ही स्कोर बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सुपर 8 में जगह बनाई।
अर्शदीप सिंह ने दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है - अनिल कुंबले
यूएएस के खिलाफ मैच के बाद, ईएसपीएन क्रिकइंफो पर अनिल कुंबले ने तर्क देते हुए बताया कि आखिर क्यों अर्शदीप सिंह ने दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज की तुलना में अपनी दावेदारी अधिक मजबूत कर ली है। उन्होंने कहा:
"मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने (अर्शदीप) पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका और टी20 मुकाबले में अलग-अलग क्षेत्र में गेंदबाजी कर सकते हैं, मुझे लगता है कि निश्चित रूप से मोहम्मद सिराज से आगे हैं। अगर भारत सिर्फ दो तेज गेंदबाजों और हार्दिक पांड्या के साथ उतरने का विकल्प चुनता है। तो अर्शदीप सिंह की दावेदारी मजबूत है और वह आपको बाएं हाथ की गेंदबाजी से अतिरिक्त विविधता भी देते हैं।"
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 3 मुकाबलों में 10.71 की औसत से 7 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.25 का है। इसके अलावा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया है और निचले क्रम में आकर बल्ले से योगदान दे सकते हैं। दूसरी तरफ, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। न्यूयॉर्क वेन्यू पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी लेकिन सिराज ने 3 मुकाबलों में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया।
भारत को अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला फ्लोरिडा में खेलना है और फिर सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने हैं, जहां स्पिन गेंदबाजों की भी अहम भूमिका होगी। भारत को अपने कॉम्बिनेशन में बदलाव के कारण सिर्फ दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरना पड़ सकता है। ऐसे स्थिति में जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रूप में अर्शदीप सिंह आगे नजर आ रहे हैं।