USA vs IND: अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, जहीर खान से हरभजन सिंह तक कई दिग्गजों को पछाड़ा

अर्शदीप सिंह ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
अर्शदीप सिंह ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Arshdeep Singh Best Bowling Figure : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। उनके इस निर्णय को अर्शदीप सिंह ने सही भी साबित किया। उन्होंने पहले ही ओवर में यूएसए के सलामी बल्लेबाज शयान जहांगीर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद इसी ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीस गौस को अपना दूसरा शिकार बनाया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका दिए। इसके बाद अर्शदीप ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नितीश कुमार को अपना शिकार बनाया, जो 27 रन बना चुके थे और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। अर्शदीप सिंह ने अपना चौथा और आखिरी शिकार हरमीत सिंह के रुप में किया।

अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 9 रन दिए और 4 विकेट चटका दिए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज का अब तक का ये सबसे बेस्ट स्पेल है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे। हालांकि अर्शदीप ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। उन्होंने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में खेले गए मैच में 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

आरपी सिंह का नाम इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है। उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जहीर खान इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। अर्शदीप सिंह ने अब इन सब दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now