Arshdeep Singh wicket on first ball of a T20 WC Match: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) का 25वां मैच यूएसए और भारत के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में पूरी तरह साबित किया और यूएसए को टीम को शुरुआत में ही बैकफुट पर ला दिया। अर्शदीप ने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 2 बड़ी सफलताएं हासिल की।
अर्शदीप ने यूएसए को दिए पहले ओवर में दो बड़े झटके
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी यूएसए की टीम की शुरुआत ख़राब रही और पारी की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने एक बेहतरीन गेंद पर शयन जहांगीर को एलबीडबल्यू आउट कर दिया। जहांगीर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्हें इस मैच में यूएसए के नियमित कप्तान मोनांक पटेल के स्थान पर मौका मिला था लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने अपना दूसरा शिकार किया और एंड्रियस गौस को भी कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौस ने 5 गेंद का सामना किया और 2 रन बनाए।
टी20 वर्ल्ड कप मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट का बने हिस्सा
अर्शदीप सिंह ने मुकाबले की पहली ही गेंद पर जैसे ही यूएसए के ओपनर शयन जहांगीर को आउट किया, वो उन खास गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए, जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में किसी मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने का कारनामा किया। उनसे पहले अब तक 3 गेंदबाजों ने ही ऐसा किया था और अब अर्शदीप चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश) बनाम AFG, 2014
शापूर जादरान (अफगानिस्तान) बनाम एचके, 2014
रुबेन ट्रम्पलमैन (नामीबिया) बनाम SCO, 2021
रुबेन ट्रम्पलमैन (नामीबिया) बनाम ओमान, 2024
अर्शदीप सिंह (भारत) बनाम यूएसए, 2024
बता दें कि नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पलमैन एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने दो मौकों पर टी20 वर्ल्ड कप मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाने का कारनामा किया है।