T20 World Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोच खेलेंगे वॉर्म-अप मैच, IPL की वजह से प्लेयर्स का गहराया संकट

ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं

Australia Players not Available for Practice Match Due to IPL : टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। आईपीएल की वजह से उन्हें अपने वॉर्म-अप मैच में बिना सभी खिलाड़ियों के मैदान में उतरना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 प्लेयर पूरे करने के लिए सपोर्ट स्टाफ को मैदान में उतार सकती है। कंगारु टीम के सामने ये मुसीबत आईपीएल की वजह से आई है, क्योंकि कई सारे खिलाड़ी रेस्ट पर हैं।

दरअसल आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे। इनमें से कुछ प्लेयर्स की टीमों ने प्लेऑफ और फाइनल तक का सफर तय किया। अगर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े और मेन प्लेयर आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेल रहे थे। पैट कमिंस और ट्रैविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे, जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क केकेआर की टीम का हिस्सा थे। इसी वजह से इनका प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेना असंभव है।

ऑस्ट्रेलिया के पास केवल 9 ही खिलाड़ी मौजूद हैं

ऑस्ट्रेलियाई टीम को मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ अपना वॉर्म-अप मैच खेलना है लेकिन इसके लिए सिर्फ 9 ही खिलाड़ी अभी उनके पास उपलब्ध हैं। कप्तान मिचेल मार्श अभी तक गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हुए हैं। मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे प्लेयर अभी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। कैमरन ग्रीन भी अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे हैं। तो कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की सारी टीम अभी पहुंची ही नहीं है और उन्हें मंगलवार को ही नामीबिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेलना है। ऐसे में प्लेयर्स पूरे ही नहीं पड़ रहे हैं और खबरों के मुताबिक 11 खिलाड़ी पूरे करने के लिए सपोर्ट स्टाफ का सहारा लिया जा सकता है।

अगर ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट स्टाफ की बात करें तो एंड्रयु मैकडोनाल्ड हेड कोच हैं। ब्रैड हॉज भी सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं डेनियल विट्टोरी और आंद्रे बोरोवेक भी हैं।

मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के उपलब्ध ना होने के पीछे बड़ा कारण बताया है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,

कई सारे खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे। काफी सारा क्रिकेट इन्होंने खेला है और इसी वजह से इन प्लेयर्स को रेस्ट दिया जा रहा है। ताकि ये पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिफ्रेश हो जाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now