Australia vs Namibia : ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कंगारु टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के 24वें मैच में नामीबिया को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अगले दौर में भी पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम 17 ओवर में सिर्फ 72 रन बनाकर सिमट गई और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टार्गेट को 5.4 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर ने काफी धुआंधार पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप के पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
एंटीगुआ के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी नामीबिया की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। मात्र 21 रन तकर आधी टीम पवेलियन लौट गई। नामीबिया के लिए कप्तान गेरहार्ड एरास्मस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 43 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें टीम के बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसी वजह से पूरी टीम 17 ओवर में 72 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए।
ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर की धुआंधार पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी कंगारु टीम को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने पावरप्ले में ही इस रन चेज को पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 8 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इसके बाद ट्रैविस हेड ने 17 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। कप्तान मिचेल मार्श ने भी 9 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। इसी वजह से कंगारु टीम ने 73 रनों के टार्गेट को 5.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और ग्रुप बी से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि नामीबिया सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है।