BAN vs NED, 27th Match Preview: सैंट विन्सेंट, किंग्सटाउन के आर्नोस वाले ग्राउंड पर 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 27वां मुकाबला खेला जायेगा। ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही सुपर-8 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कोई एक टीम अगले चरण में जगह बना सकती है, इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।
बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच अभी तक 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 में बांग्लादेश टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक ही मैच नीदरलैंड जीत पाई है। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच 2 बार टक्कर हुई है, जिसमें बांग्लादेश को ही जीत प्राप्त हुई है। हालांकि नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में हुई पिछली भिड़ंत में बांग्लादेश को पटखनी दी थी।
संभावित एकादश
Bangladesh
नजमुल हुसैन शन्तो (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह रियाद, रिषद हुसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तंज़ीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद।
Netherlands
मैक्स ओ'दाउद, माइकल लेविट, विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), तेजा निदामानुरु, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा।
पिच और मौसम की जानकारी
आर्नोस वाले ग्राउंड पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2014 में मेजबान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था। पिछले 10 सालों से इस मैदान पर कैरिबियाई प्रीमियर के भी मुकाबले भी नहीं खेले गए, जबकि अभी तक केवल 2 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन इस मैदान पर हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने विंडीज को दोनों मुकाबलों में पटखनी दी थी। मौसम की बात करें तो यहाँ तापमान सामान्य रहने वाला है। हालांकि दिन की शुरुआत में हल्की बारिश बताई गई है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।