Brian Masaba Resigns as Uganda Captain : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार मुकाबलों का दौर जारी है। कई सारे बेहतरीन और रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। हालांकि जिन टीमों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है, उनमें से कुछ टीमों के कप्तान इस्तीफा भी दे रहे हैं। पहले केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ी अब युगांडा के ब्रायन मसाबा ने भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वो पिछले काफी समय से कप्तानी छोड़ने के बारे में विचार कर रहे थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम ने ग्रुप सी में कुल मिलाकर चार मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक मैच में उन्हें जीत मिली और बाकी तीन मुकाबलों में एकतरफा शिकस्त का सामना करना पड़ा। युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि इसके अलावा अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से टीम को हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रन से हराया था। वेस्टइंडीज ने 134 रन से और न्यूजीलैंड ने 9 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी।
"मैं कप्तानी छोड़ने के बारे में कुछ समय से विचार कर रहा था"
टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद युगांडा के 32 वर्षीय कप्तान ब्रायन मसाबा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस बारे में ऐलान करते हुए कहा,
मैं पिछले कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था। युगांडा टीम की कप्तानी करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही। ना केवल इस टी20 वर्ल्ड कप में बल्कि पिछले पांच साल से मैं टीम का कप्तान था। व्यक्तिगत प्लेयर के तौर पर भी मेरा काफी ग्रोथ हुआ। मैंने लीडरशिप और त्याग के बारे में सीखा और ये चीजें मेरे साथ जीवन भर रहेंगी।
आपको बता दें कि ब्रायन मसाबा का खुद का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 4 ओवरों के स्पेल में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भी उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया था। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 2 विकेट चटका दिए थे। इसलिए उनका ओवरऑल प्रदर्शन अच्छा रहा।