केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी से दिया इस्तीफा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकराया, टीम की तरफ से खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

West Indies v New Zealand - ICC Men
West Indies v New Zealand - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Kane Williamson Steps Down As NZ Captain : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड को मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी छोड़ दी है और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा दिया है। इसका मतलब यह है कि केन विलियमसन अब नियमित तौर पर न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे और केवल बड़े टूर्नामेंट्स में ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं। केन विलियमसन ने विदेशी टी20 लीग्स में खेलने का हवाला देकर न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया। हालांकि उन्होंने इतना जरुर कहा कि वो जरुरत पड़ने पर कीवी टीम की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पहले दौर से ही हुई बाहर

केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अच्छा नहीं रहा। टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और उनका टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। यही वजह है कि केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

केन विलियमसन ने बताया कि उन्हें विदेशी टी20 लीग्स में खेलना है और इसी वजह से वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा रहे हैं। उन्होंने कहा,

तीनों फॉर्मेट में टीम को आगे ले जाने को लेकर उनका जज्बा अभी भी बरकरार है और वो इसमें योगदान देना जारी रखेंगे। हालांकि न्यूजीलैंड के समर के दौरान उन्हें विदेशी लीग्स में खेलना है और इसी वजह से वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार नहीं कर पाएंगे। न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए काफी बड़ी बात है। क्रिकेट के बाहर मेरी जिंदगी बदल चुकी है। परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना और घर पर उनके साथ वो अनुभव करना मेरे लिए ज्यादा अहम है।

आपको बता दें कि केन विलियमसन से पहले ट्रेंट बोल्ट ने भी ऐसा ही किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया था। हालांकि आईसीसी इवेंट्स के दौरान वो जरुर टीम की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध रहते थे। ऐसे में केन विलियमसन भी बड़ा टूर्नामेंट आने पर टीम के लिए खेल सकते हैं लेकिन उनके कप्तानी छोड़ने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका जरुर लगा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now