England Super 8 Qualification Scenario T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक कई सारे मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का पहला हफ्ता समाप्त हो चुका है और इसके साथ ही सुपर-8 की तस्वीर भी धीरे-धीरे क्लियर होती जा रही है। वहीं दो ऐसी टीमें हैं, जिनके ऊपर पहले ही दौर से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ये दो टीमें पिछले टी20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और पाकिस्तान हैं। इन दोनों टीमों को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है और इसी वजह से इनके ऊपर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। खासकर इंग्लैंड की टीम काफी मुश्किल में है।
इंग्लैंड को नहीं मिली है अभी तक एक भी जीत
अगर हम इंग्लैंड की बात करें तो ग्रुप बी में उनकी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। टीम दो मैचों में एक प्वॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड को अभी तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और एक मुकाबला वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गए थे। अब टीम के दो मैच बचे हुए हैं और अगर वो दोनों ही मैच जीतते हैं तो फिर कुल उनके 5 अंक हो जाएंगे। हालांकि स्कॉटलैंड के पहले ही 5 प्वॉइंट हो गए हैं और उनका एक मुकाबला अभी भी बाकी है। अगर वो अपना आखिरी मैच हार भी जाते हैं, तब भी नेट रन रेट के आधार पर वो आगे जा सकते हैं।
स्कॉटलैंड बिगाड़ सकती है इंग्लैंड का खेल
ओमान के खिलाफ स्कॉटलैंड ने जिस तरह से जीत हासिल की, उसकी वजह से उनका नेट रन रेट +2.164 हो गया है। ऐसे में अगर इंग्लैंड को स्कॉटलैंड से आगे जाना है तो फिर उन्हें अपने बचे हुए दो मैच काफी बड़े अंतर से जीतने होंगे। इंग्लैंड को अभी नामीबिया और ओमान से खेलना है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैचों में 4 प्वॉइंट के साथ सुपर-8 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच सुपर-8 में जाने की लड़ाई रहेगी। इन्हीं दो टीमों में से एक टीम आगे जाएगी लेकिन इंग्लैंड की हालत इस वक्त उतनी अच्छी नहीं है।