सुपर 8 के मैचों से पहले जडेजा के साथ मस्ती करते नजर आए चहल, फैंस ने की लेग स्पिनर को भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग

चहल को प्लेइंग 11 में देखना चाहते हैं फैंस (Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram)
चहल को प्लेइंग 11 में देखना चाहते हैं फैंस (Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram)

Fans on Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कमाल की फॉर्म में नजर आई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार है। जिसे अभी तक टूर्नामेंट में कोई भी टीम पराजित नहीं कर पाई है। भारत को अब टूर्नामेंट के सुपर 8 से कड़ी चुनौती का सामना करना है। भारत को सुपर 8 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ने एक बड़ी डिमांड करते हुए टीम के प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल को शामिल करने की मांग की है।

युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में खेलता देखना चाहते हैं फैंस

हाल ही में भारतीय टीम के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ मैदान में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने जडेजा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा है। चहल ने लिखा, ‘जड्डू भाई कैमरा की तरफ देखो। जडेजा – नहीं आज साइड प्रोफाइल देंगे।’

चहल का इस मजेदार अंदाज में पोस्ट की गई तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है। फैंस इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए चहल के मजेदार अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई फैंस चहल को भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग भी कर रहे हैं।

कुछ फैंस ने कमेंट में लिखा, (चहल टीम में खेलने के हकदार हैं।)

(चहल भाई आप कब टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करेंगे।)

(चहल प्लेइंग 11 में शामिल होने के हकदार हैं।)

(सिराज आउट, चहल इन।)

चहल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस ने तो कमेंट के जरिए अपनी डिमांड कर दी है। फैंस सुपर 8 में चहल को प्लेइंग 11 में खेलते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट फैंस की डिमांड पूरी करेगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज तक हुए मुकाबले में अभी तक भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल को एक भी मौका नहीं दिया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी तक ज्यादा तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले अमेरिका में खेले गए थे। वहीं अब सुपर 8 से भारत के मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे जहां स्पिनर को मदद मिल सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चहल या कुलदीप किसे भारत की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाता है।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now