India vs Afghanistan Super-8 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सुपर-8 का अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अफगानिस्तान की टीम अभी तक तो काफी शानदार प्रदर्शन करती आ रही थी। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें जिस तरह से हार मिली, उससे काफी सवाल टीम के ऊपर खड़े हो रहे हैं। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा।
भारतीय टीम के खिलाफ भी जब मुकाबला होगा तो इन प्लेयर्स के परफॉर्मेंस पर निगाहें रहेंगी। अगर इन खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया तो टीम के जीतने के चांस रहेंगे। हालांकि अगर इनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो फिर अफगानिस्तान की टीम मुकाबला हार भी सकती है।
हम आपको अफगानिस्तान के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो भारत के खिलाफ मैच में अपनी टीम की हार का कारण बन सकते हैं।
1.राशिद खान
राशिद खान अफगानिस्तान टीम के कप्तान हैं। इसी वजह से उनकी जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में राशिद खान काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 45 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। अगर राशिद खान का प्रदर्शन भारत के खिलाफ भी ऐसा ही रहा तो फिर टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है। अफगानिस्तान की जीत के लिए जरुरी है कि राशिद खान विकेट निकालें।
2.फजलहक फारुखी
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी काफी शानदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कर रहे हैं। वो अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 4 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला उनके लिए अच्छा नहीं गया। उन्होंने अपने 3 ओवरों में 38 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। इसी वजह से अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। अगर फारुखी का प्रदर्शन भारत के खिलाफ भी खराब रहा तो एक बार फिर अफगानिस्तान को शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है।
3.रहमानुल्लाह गुरबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि टीम को उनसे बड़ी पारी की दरकार थी। गुरबाज ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं लेकिन जिस मैच में वो सस्ते में आउट हो जाते हैं, उस मैच में अफगानिस्तान की पारी बिखर सी जाती है। ऐसे में गुरबाज भी अगर बड़ी पारी नहीं खेल पाए तो फिर अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ सकता है।