WI vs AFG : अफगानिस्तान के ऊपर टूटा निकोलस पूरन का कहर, एक ही ओवर में जड़ दिए 36 रन, Watch Video

निकोलस पूरन ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी
निकोलस पूरन ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी

Nicholas Pooran 36 Runs in an Over vs Azmatullah Omarzai : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई के ओवर में 36 रन जड़ दिए। टी20 इंटरनेशनल में पांचवां ऐसा मौका है, जब किसी गेंदबाज के एक ही ओवर में 36 रन बने हों। निकोलस पूरन ने ओमरजई के इस ओवर में 3 छक्के लगाते हुए ये उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा नो बॉल और वाइड के भी रन मिले।

अजमतुल्लाह ओमरजई पारी की तरफ से चौथा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए। इस वक्त तक निकोलस पूरन एकदम खामोश थे। वो दो गेंद पर एक रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन ओमरजई के इस ओवर में वो पूरी तरह से आक्रामक अंदाज में नजर आने लगे। उन्होंने ओमरजई की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। इसके बाद ओमरजई ने नो बॉल डाल दी, जिस पर चौका आया। फ्री हिट पर ओमरजई ने बाउंसर डालना चाहा लेकिन गेंद विकेटकीपर के काफी ऊपर से चौके के लिए निकल गई। अगली गेंद पर उन्होंने पूरन को बोल्ड कर दिया लेकिन ये फ्री हिट थी। इसके बाद लेग बाई के रूप में एक और चौका आया। इसके बाद निकोलस पूरन ने एक चौका और दो छक्का और लगाया।

अजमतुल्लाह ओमरजई के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इस तरह अजमतुल्लाह ओमरजई के एक ही ओवर में 36 रन बन गए। इस तरह निकोलस पूरन ने युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। युवराज सिंह ने 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन बनाए थे। किरोन पोलार्ड ने 2021 में अकिला धनंजय के खिलाफ एक ओवर में 36 रन जड़े थे। नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी भी कतर के कामरान खान के खिलाफ एक ओवर में 36 रन जड़ चुके हैं। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई स्टुअर्ट ब्रॉड और अकिला धनंजय जैसे गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए, जिन्होंने एक ही ओवर में 36 रन दिए हों।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications