Sanju Samson vs Rishabh Pant : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन का चयन नहीं करेंगे और ऋषभ पंत को जगह देंगे। गौतम गंभीर ने इसके पीछे दो बड़ी वजह बताई है कि आखिर वो क्यों सैमसन की बजाय पंत को प्राथमिकता देंगे।
संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा और इसी वजह से इन्हें टीम में जगह मिली। केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया। हालांकि अब मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल यही रहेगा कि प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाए, क्योंकि दोनों ही काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
हमें मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए - गौतम गंभीर
स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
दोनों ही खिलाड़ियों के पास एक जैसी क्वालिटी है। संजू सैमसन के पास जबरदस्त क्वालिटी है और यहां तक कि ऋषभ पंत के पास भी काफी बेहतरीन क्वालिटी है। अगर मुझे चुनना हो तो मैं शायद ऋषभ पंत का चयन करुंगा, क्योंकि वो नैचुरल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। संजू सैमसन को अगर आप देखें तो उन्होंने आईपीएल में नंबर 3 पर बैटिंग की है। ऋषभ पंत ने मेरे हिसाब से पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर बैटिंग की है। टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को देखते हुए हमें निचले क्रम का विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए, ना कि टॉप ऑर्डर का। इसलिए मैं ऋषभ पंत के साथ शुरुआत करुंगा। इसके अलावा वो मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं, जिससे आपको लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन मिल जाता है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है। कई सारे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है और कुछ प्लेयर्स को शामिल नहीं किया गया है। शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे प्लेयर्स को रिजर्व में रखा गया है। हालांकि शिवम दुबे जरुर मेन टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।