हारिस रऊफ का T20I में खास शतक, कनाडा के खिलाफ रचा इतिहास; खास कारनामा करने वाले पाकिस्तान के पहले तेज गेंदबाज 

Neeraj
हारिस रऊफ कनाडा के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं
हारिस रऊफ कनाडा के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं

Haris Rauf 100 t20i wickets: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 22वें मैच में पाकिस्तान और कनाडा की टीमें आमने-सामने हैं। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसे शुरुआत से ही उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। पाकिस्तानी गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मुकाबले में अपना पहला विकेट हासिल करते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

पाकिस्तान के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज

दरअसल, इस मुकाबले से पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 99 विकेट झटके थे। कनाडा के खिलाफ आज रऊफ अपना 71वां टी20 मैच खेलने उतरे हैं और श्रेयस मोव्वा को आउट करके उन्होंने अपने करियर का 100वां विकेट हासिल किया। रऊफ पाकिस्तान की ओर से इस फॉर्मेट में बतौर तेज गेंदबाज 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। हारिस रऊफ अपने करियर में अब तक 3 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं और 4/18 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

वहीं, पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में ओवरआल 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा शादाब खान भी कर चुके हैं। शादाब 103 मैचों में 107 विकेट झटक चुके हैं। वहीं, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने 100 विकेट पूरे करने से तीन विकेट दूर हैं।

गौरतलब हो कि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान के लिए कनाडा के खिलाफ इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। एक और हार मिलने पर बाबर आज़म की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इससे पहले उसे अपने पहले मुकाबले में यूएसए के हाथों सुपर ओवर में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद पाकिस्तान को भारत के हाथों भी शिकस्त मिली थी।

अब पाकिस्तान को अपने इस मैच के साथ-साथ अगले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी, ताकि उसका सुपर 8 में क्वालीफाई करने का सपना ना टूटे। इसके लिए उसे भारत और आयरलैंड की भी मदद चाहिए होगी। अगर दोनों टीमें अपने-अपने मैचों में यूएसए को हरा देती हैं, तो बेहतर नेट रन रेट के बलबूते पाकिस्तान की दूसरे राउंड में एंट्री हो सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now