'खुद तो डूबेगा ही इंडिया को भी डुबाएगा'- CSK के स्टार ऑलराउंडर ने फिर दिया धोखा; नाराज फैंस के सब्र का टूटा बांध

Neeraj
शिवम दुबे एक बार फिर हुए फ्लॉप (Photo: ICC, X)
शिवम दुबे एक बार फिर हुए फ्लॉप (Photo: ICC, X)

Fans Trolls Shivam Dube after poor Batting Against Afghanistan: भारतीय टीम आज सुपर-8 चरण में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरी है। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में हो रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो शुरुआत से ही टीम इंडिया के लिए गलत साबित हुआ। टॉप आर्डर के ज्यादातर बल्लेबाज अफगानी गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे का नाम भी शामिल है।

दुबे पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्लॉप होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि दुबे पारी को संभालते हुए बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वो सिर्फ 10 रन ही बना पाए।

राशिद खान ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। टूर्नामेंट में खेले चारों मैचों में दुबे ने मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस रिंकू सिंह और संजू सैमसन को प्लेइंग XI में मौका देने की मांग कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे की फ्लॉप पारी को लेकर आए रिएक्शंस

(कृपया शिवम दुबे को बाहर करें और संजू सैमसन को मौका दें। रोहित जी, पक्षपात न करें।)

(जब टीम में संजू सैमसन या रिंकू सिंह जैसे बेहतर बल्लेबाज हैं तो शिवम दुबे क्यों। शिवम दुबे केवल आईपीएल खेलते समय ही बेहतर हैं।)

(मुझे लगता है कि शिवम दुबे का चयन भारतीय चयन टीम द्वारा की गई सबसे खराब चीज है। अगर वो 1 मैच में 50 भी मार दे तो भी मेरा जवाब यही होगा, क्योंकि 1 मैच में रन मारने से कुछ नहीं होता, निरंतरता मायने रखती है।)

(शिवम दुबे बार-बार विफल हो रहे हैं। संजू और जायसवाल जैसे खिलाड़ी इतने अच्छे आंकड़े होने के बाद भी XI में जगह नहीं बना पा रहे हैं। दुबे ने संजू और यश से सिर्फ़ एक ही चीज़ ज़्यादा है कि वह CSK से हैं। अगर आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं और समर्थन पाना चाहते हैं तो आपको MI, RCB और CSK से होना चाहिए।)

(भारतीय क्रिकेट टीम का बकवास खिलाड़ी शिवम दुबे। खुद तो डूबेगा ही इंडिया को भी डुबाएगा।)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now