भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी का हुआ बुरा हाल, जमकर बहाए आंसू; वायरल Video आया सामने 

Neeraj
पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले दोनों मैचों में हार मिली है (Photo: X Snapshots)
उस्मान कादिर की पत्नी काफी दुखी नजर आईं (Photo: X Snapshots)

Usman Qadir wife crying IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 19वें मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों 6 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मैच में ज्यादातर समय बाबर आज़म एंड कंपनी भारतीय टीम के ऊपर दबाव बनाने में कामयाब रही थी। लेकिन आखिरी के कुछ ओवरों में भारत के गेंदबाजों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के जरिए शानदार वापसी करवाई और पाकिस्तान टीम बैकफुट पर चली गई थी। इस तरह बाबर आज़म की टीम को टारगेट का पीछा करते हुए हार झेलनी पड़ी थी।

इस हार के बाद पाकिस्तान के फैंस काफी निराश नजर आए थे और उनसे जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर उस्मान कादिर की पत्नी का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो टीम की हार के बाद फूट-फूट कर रोती नजर आईं।

वीडियो में उस्मान कादिर अपनी बीवी के साथ सोफे पर बैठकर इस मैच को लाइव देख रहे थे। मैच की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान की हार देखकर कादिर की बीवी का दिल टूट गया और वो रोती हुईं नजर आईं। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

पाकिस्तान को मिला था जीत के लिए 120 रन का टारगेट मिला था

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लेगा, लेकिन टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 113/7 का ही स्कोर बना पाई।

गौरतबल हो कि पाकिस्तान की टीम आज टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच कनाडा के खिलाफ खेलने उतरी है। सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए बाबर आज़म की सेना को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा।

उस्मान कादिर की बात करें, तो उन्होंने नवंबर 2020 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 30 वर्षीय लेग स्पिनर ने पाकिस्तान के लिए 25 टी20 और एक वनडे खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 32 विकेट चटकाए हैं। कादिर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now