IND vs AUS: भारत ने गंवाया टॉस, रोहित शर्मा ने प्लेइंग XI से किया हैरान; ऑस्ट्रेलिया टीम में धाकड़ तेज गेंदबाज की हुई वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है (Photo Credit: X/@BCCI, @cricketcomau
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है (Photo Credit: X/@BCCI, @cricketcomau

IND vs AUS super 8 match Toss: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) का 51वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मार्श ने कहा कि यह क्वार्टरफाइनल की तरह है। हम भारत के खिलाफ बड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं। हमने इस वर्ल्ड कप में कई बार खुद को इस स्थिति में पाया है लेकिन हम दबाव की स्थिति को समझते हैं। हमारे पास एक बेहतरीन अनुभवी ग्रुप है। हमने वेस्टइंडीज में आनंद लिया। आज जीतना ज़रूरी है और लड़के इसके लिए तैयार हैं।ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को वापस शामिल कर लिया है।

वहीं, भारत के कप्तान रोहित शर्म आने कहा कि हम भी पहले फील्डिंग का फैसला करते। हम पीछा करना चाहते थे। हम जानते हैं कि हम वास्तव में क्या कर रहे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा। दुनिया के इस हिस्से में ओवरहेड की स्थिति भी मायने रखती है। हमने अच्छी तरह से अनुकूलित किया है, उम्मीद है कि एक और गेम जहां हम अच्छा करेंगे। भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं है।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड

गौरतलब हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है। भारतीय टीम जीत के साथ सुपर 8 के ग्रुप 1 पहला स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में धमाकेदार अंदाज में धमाकेदार अंदाज में जगह बनाना चाहेगी। वहीं, अपना पिछला मैच अफगानिस्तान से हारकर ऑस्ट्रियाई का प्रयास भी जीत के साथ सेमीफाइनल में जाने का होगा, क्योंकि इस मुकाबले में हार से उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

हालांकि, उसके लिए मामला आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि भारत के खिलाफ उसका टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। इन दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबलों में भारत ने 19 बार जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 12 बार बाजी मारी है। वहीं, 1 मुकाबला रद्द हो गया था। ऐसे में साफ़ तौर पर भारत का पलड़ा भारी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं आंका जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now