IND vs BAN: रोहित शर्मा ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को फिर से किया नजरअंदाज, बांग्लादेश के नाम रहा टॉस

रोहित शर्मा (बाएं) नजमुल होसैन शान्तो (दाएं) (Photo Credit: X/@BCCI, X/@BCBtigers)
रोहित शर्मा (बाएं) नजमुल होसैन शान्तो (दाएं) (Photo Credit: X/@BCCI, X/@BCBtigers)

IND vs BAN super 8 match Toss: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) में भारत का अपने दूसरे सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश से सामना है। यह मैच एंटीगा के नार्थ साउंड में मौजूद सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में है। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते हुए उन्हें कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे। हम यहां की परिस्थितियों के बारे में जानते हैं और हवा के कारक के बारे में भी। अच्छा विकेट लग रहा है। मुझे लगता है कि 150-160 एक अच्छा स्कोर होगा।बांग्लादेश ने अपनी टीम तस्कीन अहमद की जगह जाकिर अली को मौका दिया है।

वहीं, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। एक अच्छा विकेट लग रहा है और इस बात पर निर्भर करता है कि धूप का कितना प्रभाव देखने को मिलता है। परिस्थितियों का शीघ्रता से आकलन करना महत्वपूर्ण है। वर्तमान में रहना और अन्य चीजों की चिंता न करना महत्वपूर्ण है। भारतीय प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं है।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, जाकिर अली, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

आपको बता दें कि ग्रुप ए से सुपर 8 में जगह बनाने वाली टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया था और एक बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, ग्रुप डी से स्थान पक्का करने वाली बांग्लादेश टीम को अपने पहले सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। आज के मैच में जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल का स्थान लगभग पक्का करना चाहेगी, जबकि बांग्लादेश की हार मिलते ही उम्मीदें कमजोर हो जाएंगी। इन दोनों टीमों के बीच अब 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत ने 12 जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 1 में सफलता मिली है। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now