भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच का मुकाबला वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बेहतरीन मुकाबला होता है। दोनों ही देशों के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दोनों ही टीमें पिछले कई साल से केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक दूसरे के साथ भिड़ती हैं और इसी वजह से इस मैच का क्रेज और भी बढ़ जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब अगला मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाएगा और इसके टिकट को लेकर काफी मारामारी देखने को मिल रही है। खबरों के मुताबिक कुछ साइट्स पर इंडिया-पाकिस्तान मैच का एक टिकट करीब 2 करोड़ रुपए में मिल रहा है।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। दोनों देश मिलकर संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। यूएसए में पहली बार इतने बड़े क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा और इस दौरान वहां पर सबसे ज्यादा निगाहें न्युयॉर्क के मैदान पर होंगी। इसकी वजह ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच का महा-मुकाबला इसी मैदान में होगा। 9 जून को दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा।
इंडिया-पाकिस्तान मैच के टिकट करीब 2 करोड़ रुपए में बिक रहे हैं
इंडिया-पाकिस्तान के इस मैच के लिए ओरिजिनल न्यूनतम प्राइस 497 रुपए था, जबकि सबसे महंगा टिकट 33,148 रुपए का था। वहीं आईसीसी के ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट पर भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट्स को सोल्ड आउट बताया जा रहा है। हालांकि StubHub और SeatGeek जैसी वेबसाइट पर टिकट महंगे दाम में बेचे जा रहे हैं। यहां पर एक टिकट की कीमत 1.86 करोड़ रुपए है, यानि ओरिजिनल प्राइस से कई गुना महंगे दाम में टिकट बेचे जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 5 जून से करेगी और उनका पहला मुकाबला आयरलैंड की टीम से न्यूयॉर्क में होगा।