India vs South Africa head to head in T20I: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को खेला जाना है। दोनों टीम के बीच खिताबी मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होना है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर जगह बनाई। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर अपना स्थान पक्का किया था। एकतरफ भारतीय टीम का प्रयास दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का होगा, जबकि अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल खेलने को तैयार दक्षिण अफ्रीका इसे ख़िताब के साथ यादगार बनाना चाहेगा।
इन दोनों के बीच टी20 इंटरनेशनल और वर्ल्ड कप में कई बार टक्कर हो चुकी है, ऐसे में हम आपको इनके हेड-टू-हेड आंकड़े बताते हैं।
भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी है
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 4 जीते हैं और 2 गंवाए हैं। 2007 के उद्धघाटन संस्करण में भारत ने 37 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2010 में 14 रन, 2012 में 1 रन और 2014 में 6 विकेट से हराया था। हालांकि, 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की थी।
वहीं, अगर ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां भी भारतीय टीम ही आगे है। इन दोनों टीम के बीच खेले गए 26 मैच में टीम इंडिया 14-11 से आगे है। वहीं, 1 मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ था।
किसके नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन और विकेट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए हैं। मिलर के नाम 20 मैच की 17 पारियों में 431 रन दर्ज हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 17 मैच की 16 पारी में 420 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी विभाग में नजर डाली जाए तो दोनों टीम के बीच सबसे सफल गेंदबाज भारत के भुवनेश्वर कुमार रहे हैं। भुवनेश्वर ने 12 मैच की 11 पारियों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं। हालांकि, ये दोनों ही इस बार भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।