India Predicted Playing XI vs Australia : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप में अब तक का यह सबसे मुश्किल मैच हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को भले ही अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बावजूद वो सबसे खतरनाक टीम हैं। पिछले मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद वो घायल शेर की तरह पलटवार करना चाहेंगे। इसी वजह से टीम इंडिया को काफी सावधान रहना होगा। भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इस मुकाबले में उतारना चाहेगी, इसी वजह से एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अभी तक शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को ही मौका मिला है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए ओपन किया है लेकिन ये जोड़ी अभी तक ज्यादा सफल नहीं रही है। कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है और विराट कोहली भी अभी तक उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसी वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है Playing XI में जगह
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है। उन्हें अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप के एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि विराट और रोहित की जोड़ी के लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस को देखते हुए यशस्वी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया चाहेगी कि सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उन्हें आजमाया जाए ताकि पता लग सके कि यशस्वी जायसवाल किस लय में हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क जैसा लेफ्ट ऑर्म पेसर है और उनकी काट के लिए जायसवाल को खिलाना सही फैसला हो सकता है। रविंद्र जडेजा को ड्रॉप किया जा सकता है जो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
बाकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही दिखाई दे रही है। शिवम दुबे को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा कुलदीप यादव भी खेलते हुए दिख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह