Indian Team Semi final Venue : टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैचों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। खबरों के मुताबिक अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो फिर वो 27 जून को गयाना में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। ये टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। इसके अलावा भारतीय फैंस को ध्यान में रखते हुए समय का भी पूरा ख्याल रखा गया है। दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय समायनुसार रात के 8:30 बजे से खेला जाएगा, ताकि अगर टीम इंडिया क्वालीफाई करे तो भारतीय फैंस को दिक्कत ना हो और वो सही टाइमिंग पर मैच देख पाएं।
दूसरा सेमीफाइनल मैच स्थानीय समायनुसार सुबह 10:30 बजे से शुरु होगा और उस वक्त भारत में रात के 8 बज रहे होंगे। इसी वजह से अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करती है तो फिर वो दूसरा सेमीफाइनल ही खेलेगी। इसके अलावा टीम इंडिया सिर्फ एक ही वॉर्म-अप मैच खेलेगी।
दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए नहीं है रिजर्व डे
टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद में 26 जून को खेला जाएगा। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि पहले सेमीफ़ाइनल के लिए 190 अतिरिक्त मिनट और एक रिज़र्व डे भी रखा गया है लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है।
क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में आईसीसी का हवाला देते हुए इसकी विस्तृत जानकारी दी है। इसके मुताबिक 26 जून को त्रिनिदाद में रात 8.30 बजे (भारत में 27 जून की सुबह 6 बजे) होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। वहीं 27 जून को गुयाना में सुबह 10.30 बजे (भारत में रात 8 बजे) होने वाले मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। जबकि इस दूसरे सेमीफाइनल को बारिश के हालात में पूरा करवाने के लिए 4 घंटे 10 मिनट यानी करीब 250 मिनट एक्स्ट्रा दिए गए हैं।
शेड्यूल के मुताबिक 26 और 27 जून को दोनों सेमीफाइनल क्रमश: खेले जाने हैं। फिर 29 जून को फाइनल है। अगर दूसरा सेमीफाइनल रिजर्व डे यानी 28 जून के लिए गया और बाय चांस कहीं देरी से खत्म हुआ तो अगले दिन फिर फाइनल भी है। ऐसे में दूसरे फाइनलिस्ट को लगातार दो दिन नॉकआउट मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं। यही कारण है कि दूसरे सेमीफाइनल को रिजर्व डे नहीं मिल पाया।