T20 World Cup 2024 Reserve Day Rules: टी20 क्रिकेट की सबसे पॉपुलर लीग आईपीएल 2024 जहां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। वहीं 1 जून से शुरू होने वाला है टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड वॉर यानी टी20 वर्ल्ड कप 2024। इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा की जा रही है। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। 1 जून से 29 जून तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। अब इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबलों के रिजर्व डे से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। इसमें आईसीसी के नियम से एक कंफ्यूजन भी खड़ा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले सेमीफाइनल को रिजर्व डे मिला है लेकिन दूसरे सेमीफाइनल को रिजर्व डे नहीं दिया गया है।
फैंस निश्चित ही यह जानकर काफी हैरान होंगे, कि आखिर ऐसा हुआ क्यों है। क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में आईसीसी का हवाला देते हुए इसकी विस्तृत जानकारी दी है। इसके मुताबिक 26 जून को त्रिनिदाद में रात 8.30 बजे (भारत में 27 जून की सुबह 6 बजे) होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। वहीं 27 जून को गुयाना में सुबह 10.30 बजे (भारत में रात 8 बजे) होने वाले मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। जबकि इस दूसरे सेमीफाइनल को बारिश के हालात में पूरा करवाने के लिए 4 घंटे 10 मिनट यानी करीब 250 मिनट एक्स्ट्रा दिए गए हैं।
क्यों खड़ा हुआ कंफ्यूजन?
सोशल मीडिया पर फैंस आईसीसी के इस फैसले से काफी कंफ्यूज हैं लेकिन इसको किसी कारणवश ही लिया गया है। दरअसल शेड्यूल के मुताबिक 26 और 27 जून को दोनों सेमीफाइनल क्रमश: खेले जाने हैं। फिर 29 जून को फाइनल है। अगर दूसरा सेमीफाइनल रिजर्व डे यानी 28 जून के लिए गया और बाय चांस कहीं देरी से खत्म हुआ तो अगले दिन फिर फाइनल भी है। ऐसे में दूसरे फाइनलिस्ट को लगातार दो दिन नॉकआउट मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं। यही कारण है कि दूसरे सेमीफाइनल को रिजर्व डे नहीं मिल पाया।
नहीं हुआ मैच तो कैसे मिलेगा फाइनलिस्ट?
ऐसे में फैंस के जहन में यह सवाल भी उठ रहा होगा कि आखिर अगर दूसरा सेमीफाइनल पूरा नहीं हुआ तो दूसरा फाइनलिस्ट कैसे तय होगा। तो हम आपको बता दें कि सुपर 8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप बनेंगे। वैसे 20 टीमों को लीग राउंड के लिए पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। सुपर 8 में हर ग्रुप की 2 टीमें जाएंगी। जिन्हें फिर से ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा जाएगा। इस मुताबिक दूसरे सेमीफाइनल में उतरने वाली वो टीम ही फाइनल में जाएगी जिसने सुपर 8 के पॉइंट्स टेबल में ऊपर फिनिश किया होगा। जैसे:- मान लीजिए A2 पॉइंट्स टेबल में तीसरे और C1 दूसरे पर थी, तो C1 को मैच धुलने पर फाइनल का टिकट मिल जाएगा।