T20 World Cup 2024 : इंडिया-पाकिस्तान मैच पर 'लोन वुल्फ अटैक' का खतरा, अब तक की होगी सबसे टाइट सिक्योरिटी

इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा
इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा

Lone wolf attack on India-Pakistan game : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार हर एक क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री से कर रहा है। हालांकि इन सबके बीच इस मैच के ऊपर आतंकी हमले का साया भी मंडरा रहा है। खबरों के मुताबिक पुलिस को 'लोन वुल्फ अटैक' का डर सता रहा है और इसी वजह से सुरक्षा के काफी तगड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

Ad

लोन वुल्फ अटैक की अगर बात करें तो इसमें एक अकेला शख्स ही पूरी वारदात को अंजाम देता है। इस अटैक मे आंतकी रोजाना उपयोग में आने वाली चीजों का उपयोग करते हैं। इस हमले का मकसद होता है ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना।

Ad

इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में नासाउ काउंटी मैदान में होगा जो न्युयॉर्क की सीमा पर स्थित है। नसाऊ काउंटी के एग्जीक्यूटिव ब्रूस ब्लेकमैन और पुलिस कमिश्नर पैट्रिक रायडर ने सुरक्षा को लेकर जानकारी दी। ब्लेकमैन ने कहा,

हर एक दिन नसाऊ काउंटी समेत अन्य कम्यूनिटी, शहरों और काउंटीज को हर तरह की धमकी मिलती रहती है। हम इसे काफी गंभीरता से लेते हैं। इसके लिए हमने काफी एहतियाती कदम उठाए हैं। हम अपनी तरफ से पूरे जी-जान से लगे हुए हैं कि हर एक जगह पूरी तरह से सेफ रहे। इसके लिए नॉर्मल स्टाफ के अलावा 100 अतिरिक्त पुलिस ऑफिसर्स की तैनाती की जाएगी।

नसाऊ में अब तक का सबसे बड़ा सुरक्षा इंतजाम होगा - पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर पैट्रिक रायडर के मुताबिक 9 जून को होने वाले मैच में लोन वुल्फ अटैक की आशंका है। उन्होंने कहा,

जब इतना बड़ा मुकाबला होना होता है और इतनी बड़ी संख्या में लोग आते हैं तो किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सिक्योरिटी को लेकर हम हर एक चीज की बारीकी से चांज कर रहे हैं। नसाऊ काउंटी के इतिहास में अब तक के सबसे तगड़े सुरक्षा इंतजाम होंगे। इसके अलावा मैं आपको ये भी गारंटी देता हूं कि 9 जून को इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर लोग सबसे ज्यादा सेफ रहेंगे।

आपको बता दें कि इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्युयॉर्क के नए बने स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में 30 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है और इसके लिए पुलिस अभी से सुरक्षा तैयारी में जुट गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications