‘PCB ने आमिर और इमाद के साथ की डील,’ पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद हफीज ने खोला काला चिट्ठा; Watch Video

मोहम्मद हफीज ने निकाली पीसीबी पर भड़ास (Photo Courtesy: X)
मोहम्मद हफीज ने निकाली पीसीबी पर भड़ास (Photo Courtesy: X)

Mohammad Hafeez slams PCB: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत अर्जित की। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत (Indian Cricket Team) ने 6 रन से जीत अर्जित की। भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में टीम की हार के बाद फैंस काफी निराश और गुस्से में हैं। फैंस के अलावा पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी टीम के प्रदर्शन पर भड़के हुए हैं, जिसमें मोहम्मद हफीज का नाम भी शुमार हो गया है।

पाकिस्तान के पूर्व टीम डायरेक्टर और दिग्गज ऑलराउंडर रहे हफीज ने टीम के प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिए करते हुए पीसीबी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान ने पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मचा दी है।

‘PCB ने आमिर और इमाद के साथ की डील’

पाकिस्तान को भारत से मिली हार के बाद मोहम्मद हफीज ने लोकल टीवी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पीसीबी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चयन को लेकर सवाल उठाए।

मोहम्मद हफीज ने कहा ‘ये लालच में लेकर आए हैं, डील करके लेकर आए हैं। तीन ऐसे बंदे जिन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेट को बर्बाद कर दिया। मैं पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में था, कोई भी बंदा पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था। उन्होंने मुझे कहा कि हफीज भाई अगर हम में से किसी का चयन हो जाए, हम यह बात मान लेंगे लेकिन यह कैसे हो गया कि जो बंदे पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं उनका भी चयन हो गया।’

हफीज ने आमिर और इमाद को लेकर आगे कहा, ‘जब उनसे 6 महीने पहले पूछा गया कि आप पाकिस्तान के लिए खेलें तो उन्होंने कहा कि हमें नहीं खेलना, हमें लीग क्रिकेट खेलनी है। इस समय कोई लीग नहीं हो रही है, उन्होंने वर्ल्ड कप खेल लिया। वर्ल्ड कप में वह लीग की तरह खेल रहे हैं। वे अगले चार साल तक पाकिस्तान क्रिकेट से बाहर नहीं हों, फिर तो यह बात समझ में आती है। आप बताएं पीसीबी ने मैसेज क्या दिया घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को जो हजारों की संख्या में मेहनत कर रहे हैं। कामरान गुलाम बेस्ट बल्लेबाज वह फाइनल छोड़कर चला गया। वह कहता है कि मेरे शतक बनाने से फायदा क्या है? मैं फाइनल भी खेलूंगा, शतक बना दूंगा लेकिन क्या मिलेगा। इसका कौन जिम्मेदार है? किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है।’

Quick Links

App download animated image Get the free App now