भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले पाकिस्तान की बल्लेबाजी को दिग्गज ने बताया कमजोर, खास चीज का किया जिक्र

Pakistan v England - 2nd IT20
पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल

Mohammad Kaif on Pakistan Team batting: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम ने अभी तक अपने टी20 वर्ल्ड कप के सफर का आगाज नहीं किया है। हालांकि अभी से 9 जून को दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर माहौल गर्म है। न्यूयॉर्क में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो दोनों टीमों के मजबूत और कमजोर पक्ष का जिक्र कर रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी अपनी बात रखते हुए पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Ad

पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी को कमजोर बताते हुए कहा, ‘हर कोई यह जानता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर है। फखर जमान थोड़ा तेज खेलते हैं। अगर वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो वह बिल्कुल अपने दमपर मुकाबला जिता सकते हैं। इफ्तिखार अहमद तेज खेलते हैं लेकिन इन दोनों के अलावा बाक़ी खिलाड़ी 120 से 125 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी से इतना नहीं डरेंगे लेकिन आपको टीम की गेंदबाजी डरा सकती है।’

Ad

मोहम्मद कैफ ने जहां पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए, वहीं टीम की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। कैफ ने कहा, ‘उनके पास शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह हैं। नसीम शाह भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने नहीं आए थे क्योंकि वह चोटिल थे। लेकिन अब वह फिट हैं। अमेरिका में उछाल वाली पिच होगी। नसीम शाह काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं। अगर आप मेलबर्न के मुकाबले की बात करें जो विराट कोहली ने भारत को जिताया था। उस मुकाबले में नसीम शाह ने अपने पहले स्पेल में विराट कोहली को फंसाया था और गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप में गई थी जहां विराट का कैच ड्रॉप हुआ था।’

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक से बढ़कर एक स्टार तेज गेंदबाज मौजूद हैं। जिनका वर्ल्ड क्रिकेट पर बोलबाला है। इनमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और अनुभवी मोहम्मद आमिर का नाम शामिल है। ये गेंदबाज अपने दिन पर किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम के होश उड़ा सकते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए मामला आसान नहीं होने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications