T20 World Cup से पहले इन दो खिलाड़ियों ने दी टीम इंडिया को टेंशन! कहीं हाथ से निकल ना जाए ट्रॉफी

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Mohammed Siraj and Arshdeep Singh Performance : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेलने में बिजी हैं और इसके तुरंत बाद वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि आईपीएल 2024 के दौरान दो खिलाड़ियों की फॉर्म ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है। ये दो खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह हैं। इनका परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में काफी फीका रहा है।

हम आपको बताते हैं कि मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का आईपीएल में परफॉर्मेंस कैसा रहा है, जिसकी वजह से इनको लेकर इतनी चिंता हो रही है।

मोहम्मद सिराज का IPL 2024 में परफॉर्मेंस

मोहम्मद सिराज के लिए आईपीएल 2024 का सीजन काफी निराशाजनक गया है। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए वो वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, जिसके लिए जाने जाते हैं। सिराज ने अभी तक कुल मिलाकर 11 मुकाबले इस सीजन खेले हैं और इस दौरान 11 ही विकेट ले पाए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि उनका इकॉनमी रेट 9.40 का रहा है। इससे पता चलता है कि उनकी जमकर पिटाई हुई है। वो अभी तक 42 ओवर में 395 रन खा चुके हैं। ऐसे में उनके इस फॉर्म ने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। वो टीम के दूसरे मेन गेंदबाज हैं और उनका इस तरह से मार खाना टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है।

अर्शदीप सिंह का IPL 2024 में परफॉर्मेंस

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले अर्शदीप सिंह भी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक 16 विकेट लिए हैं और आईपीएल 2024 में अभी चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि सबसे बड़ी फिक्र ये है कि वो काफी महंगे साबित हुए हैं। अर्शदीप ने 10.32 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। आप भले ही विकेट चटकाएं लेकिन अगर इस इकॉनमी से रन देंगे तो फिर उसका कोई फायदा नहीं होने वाला है। अर्शदीप भी 39.2 ओवर में 368 रन खा चुके हैं। इससे पता चलता है कि उन्हें विकेट इसलिए मिल रहा है, क्योंकि बल्लेबाज उनके खिलाफ बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं और अर्शदीप खुद विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में उनके फॉर्म पर भी सवालिया निशान है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications