ENG vs NAM, 34th Match Preview: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज का अंतिम मैच इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आयोजित होगा। इंग्लैंड के लिए यह मैच जीतना बेहद जरुरी है क्योंकि सुपर-8 में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को 5 अंक की जरूरत है। यदि जोस बटलर एंड कंपनी यह मैच अपने नाम करती है तो फिर उन्हें दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड को मात दे और उनका स्थान सुपर-8 में पक्का हो।
इंग्लैंड और नामीबिया के बीच पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा। 21 साल पहले दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2003 में मैच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 55 रन से जीत अर्जित की थी।
संभावित एकादश
England
जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।
Namibia
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), निकोलस डेविन, जेजे स्मिट, माइकल वान लिंगन, जान फ्राइलिंक, मलन क्रूगर, डेविड वीजे, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रूबेन ट्रंपलमैन, टैंगेनी लुंगामेनी।
पिच और मौसम की जानकारी
एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला जायेगा। इस मैदान की पिच पर गेंदबाजों का दमखम पहली पारी में ही देखने को मिला है। पहले मैच में भी ओमान ने स्कॉटलैंड के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा जिसे स्कॉटिश टीम ने 14वें में प्राप्त कर लिया था। जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 72 रन पर ऑल आउट कर मुकाबले को पावरप्ले के अन्दर ही जीत लिया। जबकि इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में ही 48 रन के लक्ष्य को ओमान के खिलाफ प्राप्त कर लिया था। मौसम की बात करें तो तेज हवा मैदान पर लगातार महसूस की जा सकेगी जबकि आसमान साफ़ रहेंगे इसलिए एक पूरा मैच होने की सम्भावना है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मैच का टॉस आज रात 10:00 बजे होगा। मुकाबला रात 10:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।