नेपाल की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में किया निराश, स्टेडियम में ही रोने लगा फैन; सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

नेपाल का परफॉर्मेंस देखकर फैन हुआ भावुक
नेपाल का परफॉर्मेंस देखकर फैन हुआ भावुक

Nepal Fan Emotional After Team Poor Performance : नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। टीम ने अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ डलास में खेला। हालांकि इस दौरान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। नेपाल की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाकर सिमट गई। टीम के इस खराब प्रदर्शन से नेपाल का एक फैन काफी भावुक हो गया और उसकी आंखों से आंसू निकल आए। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

Ad

नीदरलैंड्स के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और उनका ये निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने महज 10 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। कप्तान कुशल भरतेल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आसिफ शेख भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

नेपाल टीम का फैन रोता हुआ आया नजर

टीम के मिडिल ऑर्डर में कप्तान रोहित पौडेल ने जरुर 37 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम के बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते रहे और इसी वजह से नेपाल की टीम काफी दबाव में आ गई। टीम की यह हालत देखकर नेपाल का फैन काफी भावुक हो गया और स्टेडियम में ही रोने लगा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। आप भी देखिए ये तस्वीरें।

Ad

आपको बता दें कि नेपाल क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। मुकाबले के दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा नजर आया। हर तरफ केवल नेपाल के फैंस ही दिख रहे थे। वहीं नेपाल की भी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जहां पर फैंस बड़ी संख्या में मुकाबले का लुत्फ उठा रहे हैं। जिस तरह से नेपाल की टीम इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए आई है, उसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा फैंस का प्यार मिला है। हालांकि टीम का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मैच में टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications