New Zealand vs Uganda, 32nd Match : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 32वें मुकाबले में युगांडा को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए युगांडा की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 40 रन पर सिमट गई। ये टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। जवाब में न्यूजीलैंड ने इस टार्गेट को 5.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। बची हुई गेंदों के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप में ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है। हालांकि इस मैच के कोई मायने नहीं हैं। युगांडा और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें बाहर हो चुकी हैं। कीवी टीम भी पहले दौर से ही बाहर हो गई है।
युगांडा ने पावरप्ले में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी युगांडा की टीम बिल्कुल भी कीवी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई। टीम के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए और सिर्फ 2 रन पर ही 3 विकेट गिर गए। इसके बाद 15 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड की खतरनाक गेंदबाजी के आगे युगांडा का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था। इसी वजह से पूरी टीम 40 रन ही बना पाई। युगांडा ने पावरप्ले में सिर्फ 9 रन बनाए जो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पावरप्ले का सहसे कम स्कोर है।
ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने की जबरदस्त गेंदबाजी
कीवी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने भी अपने 3 ओवरों के स्पेल में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए। टिम साउदी की गेंदबाजी भी काफी जबरदस्त रही और युगांडा की टीम बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर सकी।
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है न्यूजीलैंड
टार्गेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। डेवोन कॉनवे और फिन एलेन की सलामी जोड़ी ने उन्हें आसानी से जीत दिला दी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम का सफर समाप्त हो गया है। कीवी टीम को अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया।