Nicholas Pooran Most T20I Runs Record For West Indies : वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 इंटरनेशनल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब टी20 इंटरनेशनल में कैरेबियाई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में अपनी 17 रनों की पारी के दौरान किया। इसके साथ ही निकोलस पूरन ने क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। निकोलस पूरन के अब वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 1914 रन हो गए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने 1899 रन बनाए थे। वहीं इस मामले में मार्लोन सैमुअल्स तीसरे नंबर पर थे, जिन्होंने 1611 रन बनाए थे। विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड चौथे पायदान पर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 में 1569 रन बनाए और लेंडल सिमंस 1527 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। हालांकि निकोलस पूरन ने अब इन सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
निकोलस पूरन ने अपने 91वें मैच के दौरान ये कारनामा किया। उन्होंने अभी तक 83 पारियों में 25.52 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वो 11 अर्धशतक इस फॉर्मेट में जड़ चुके हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप हुई वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और सिर्फ 30 रन तक ही 5 विकेट गिर गए। रोस्टन चेज और जॉनसन चार्ल्स जैसे बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। निकोलस पूरन ने 12 गेंद पर 3 चौके की मदद से 17 रन बनाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।
कैरेबियाई टीम काफी कम स्कोर पर सिमट जाती, अगर निचले क्रम में शेरफेन रदरफोर्ड ने तूफानी पारी ना खेली होती। रदरफोर्ड ने 39 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। इसी वजह से कैरेबियाई टीम 9 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।