T20 World Cup 2024 के लिए ओमान के स्क्वाड की हुई घोषणा, कप्तान को लेकर चौंकाने वाला फैसला

ओमान ने ACC Premier Cup 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था
ओमान ने ACC Premier Cup 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था

Oman squad for T20 WC: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीमों के स्क्वाड की घोषणा का सिलसिला जारी है और अब इसमें ओमान का नाम भी शामिल हो गया है। हालाँकि, ओमान ने टूर्नामेंट के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है और कप्तानी में बदलाव करते हुए आकिब इलियास को जिम्मेदारी दी है, जो जीशान मकसूद को रिप्लेस करेंगे। मकसूद ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप से ओमान की कमान संभाली हुई थी लेकिन अब उन्होंने इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

ओमान ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड में कुछ खास बदलाव नहीं किये हैं और उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जो अभी तक टीम से जुड़े हुए थे। हाल ही में एसीसी प्रीमियर कप में खेलने वाले स्क्वाड से ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। शोएब खान एकमात्र खिलाड़ी हैं जो अप्रैल में हुए टूर्नामेंट में उस टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं, ओपनिंग बल्लेबाज जतिंदर सिंह और लेग स्पिनर समय श्रीवास्तव को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी, लेकिन वे सुफियान महमूद और जय ओडेद्रा के साथ रिजर्व में हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले छह खिलाड़ियों में विशेषज्ञ बल्लेबाज कश्यप प्रजापति और खालिद कइल, विकेटकीपर प्रतीक अठावले, स्पिनर शकील अहमद और ऑलराउंडर शोएब खान व रफीउल्लाह शामिल हैं। कप्तान इलियास और मकसूद के अलावा मोहम्मद नदीम, अयान खान, रफीउल्लाह, मेहरान खान और शोएब खान को ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई बिलाल खान, अहमद फयाज बट और कलीमुल्ला करेंगे। शकील अहमद विशेषज्ञ स्पिनर हैं, जिन्हें स्पिन विभाग में इलियास, मकसूद और अयान का साथ मिलेगा।

आपको बता दें कि ओमान ने अपना डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला था। वहीं, 2021 में यूएई के साथ टूर्नामेंट की सह-मेजबानी की थी और 2022 संस्करण में ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। वे आगामी संस्करण में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप बी का हिस्सा हैं। टीम अपने अभियान की शुरुआत को बारबाडोस में नामीबिया के खिलाफ करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ओमान का स्क्वाड

आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, अयान खान, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, प्रतिक अठावले, मोहम्मद नसीम, खालिद कइल, मेहरान खान, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, अहमद फयाज बट, शकील अहमद, रफीउल्लाह

रिज़र्व खिलाड़ी: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव,सुफियान महमूद, जय ओडेद्रा

Quick Links

App download animated image Get the free App now