T20 World Cup 2024 Opening Ceremony Live Telecast Details : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून को होगा। दुनिया भर की सभी टीमें इस वक्त अमेरिका और वेस्टइंडीज में मौजूद हैं। इस बार ये टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है। पहली बार यूएसए में इतने बड़े लेवल पर किसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। दुनिया भर के क्रिकेट सितारे इसमें खेलते हुए नजर आएंगे।
T20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा, जिसमें 20 टीमें 9 शहरों में 55 मैच खेलेंगी। ये सभी मैच वेस्टइंडीज के 6 शहर और यूएसए के 3 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इस बार इन 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद इन 8 टीमों को भी दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा और दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी।
टूर्नामेंट के आगाज से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें कई सुपरस्टार अपनी परफॉर्मेंस देंगे। हम आपको बताते हैं कि इस ओपनिंग सेरेमनी को आप कब और कहां देख सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कहां होगी?
टी20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन गयाना के नेशनल स्टेडियम में होगा। मेजबान वेस्टइंडीज यहीं पर पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कब होगा?
टी20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 2 जून को होगा और गयाना के समयानुसार सुबह 8:30 बजे से इसके लिए स्टेडियम के गेट ओपन हो जाएंगे। भारतीय समयानुसार शाम के 6 बजे के आसपास ये शुरु हो सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में कई सारे कैरेबियाई डीजे और सिंगर परफॉर्म करेंगे। इसमें डेविड रूडर, रवि बी, संगीतकार और गीतकार इरफान अल्वेस, सिंगर डीजे एना और अल्ट्रा सिम्मो परफॉर्म करते नजर आएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कहां देखें?
भारत में ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।