T20 World Cup 2024 : भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मैच का लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें?

India v Bangladesh - ICC Men
India v Bangladesh - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

India vs Bangladesh Warm Up game Live Telecast Detail : भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले एक वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के तैयारियों के लिहाज से ये मैच काफी ज्यादा अहम होगा। भारतीय टीम चाहेगी कि आईपीएल के बाद इस वॉर्म-अप मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल की जाए। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश भी इस मुकाबले में हर-हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, ताकि उनका भी कॉन्फिडेंस बढ़ सके।

Ad

अब हम आपको भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मैच से जुड़ी हर डिटेल के बारे में बताते हैं। इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देखा जा सकता है, आइए इस बारे में जानते हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मैच कब खेला जाएगा ?

इंडिया और बांग्लादेश के बीच शनिवार,1 जून को वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरु होगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया और बांग्लादेश के बीच यह जबरदस्त मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाओ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां पर देखें?

भारतीय टीम के इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा अगर आपको मोबाइल पर मैच का लुत्फ उठाना है तो फिर हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं।

Ad

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। हालांकि इसके बाद टीम का सबसे बड़ा मैच 9 जून को होगा, जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। न्यूयॉर्क के नए बने स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होनी है। हालांकि 9 जून को न्यूयॉर्क में बारिश का अनुमान बताया जा रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लीग मैचों के रिजर्व डे का कोई भी प्रावधान नहीं है। यानि कि अगर मैच के दिन बारिश होती है तो फिर उसे अगले दिन नहीं खेला जा सकता है। अगर मैच नहीं हो पाया तो फिर मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा और 1-1 अंक दोनों टीमों में बांट दिए जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications