कनाडा के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बरपाया कहर, पावरप्ले में की जबरदस्त गेंदबाजी; आमिर और शाहीन ने दिलाई सफलता

विकेट का जश्न बनाते हुए मोहम्मद आमिर
विकेट का जश्न बनाते हुए मोहम्मद आमिर

T20 World Cup 2024 Pakistan vs Canada: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जा रहा है। सुपर 8 के लिहाज से महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कनाडा को पावरप्ले में ही दबाव में ला दिया। कनाडा के दो प्रमुख बल्लेबाजों को पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने पवेलियन की राह दिखाई और उनको अच्छी शुरुआत का मौका नहीं दिया। इस तरह शुरूआती 6 ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ कनाडा ने 30/2 का स्कोर बनाया।

मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी को मिली एक-एक सफलता

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा और अनुभवी मोहम्मद आमिर ने अपनी लहराती गेंदों से नवनीत धालीवाल को परेशान करते हुए बोल्ड कर दिया। कनाडा की पारी के तीसरे ओवर की शुरुआत नवनीत ने आमिर के खिलाफ चौका लगाकर की लेकिन इसके बाद वह लगातार चार गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए और ओवर की आखिरी गेंद पर उनके स्टंप्स उड़ गए। नवनीत ने 7 गेंद में 4 रन बनाए।

इसके बाद, पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए शाहीन अफरीदी ने पहली ही गेंद पर परगट सिंह को स्लिप में कैच आउट करवाकर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। परगट छोटी गेंद को सही से नहीं खेल पाए और गेंद उनके ग्लव्स से लगकर फखर ज़मान के हाथों में चली गई।

पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही है। उसे सबसे पहले यूएसए ने हराकर चौंकाया और फिर भारत के हाथों लो स्कोरिंग मुकाबले में भी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस तरह पाकिस्तान ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबले गंवा दिए और अब उसकी सुपर 8 की उम्मीदें काफी कम हो गईं हैं। उसे आगे जाने के लिए आज के मुकाबले में कनाका के साथ-साथ अपने अगले मुकाबले में आयरलैंड को भी बड़े अंतर से हराना होगा। वहीं, भारत और आयरलैंड की यूएसए के खिलाफ जीत की दुआ भी करनी होगी। तब जाकर पाकिस्तान के लिए सुपर 8 का समीकरण आसान होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now