Terror Threat on T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून से क्रिकेट के सबसे बड़े कार्निवल टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। हालांकि इससे पहले ही एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर अब खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि इस बड़े इवेंट को आतंकी हमले की धमकी मिली है। ये धमकी पाकिस्तान से आई है। हालांकि इसी बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होंगे, जिसमें 40 ग्रुप मुकाबले होंगे और उसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों का आयोजन होगा। पहली बार इतने बड़े लेवल पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। वहीं पहली बार अमेरिका में भी क्रिकेट के किसी ग्रैंड इवेंट का आयोजन होगा।
इस्लामिक स्टेट की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप को मिली धमकी
क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान में मौजूद आईएस-खोरासान की ओर से वर्ल्ड कप के दौरान कैरेबियाई देशों को निशाना बनाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से दुनियाभर के बड़े आयोजनों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। कैरेबियन मीडिया के मुताबिक वर्ल्ड कप पर संभावित खतरे की खुफिया जानकारी आईएस के मीडिया ग्रुप 'नाशिर पाकिस्तान' के जरिए मिली है। त्रिनिदाद एक्सप्रेस के मुताबिक, नाशिर-ए-पाकिस्तान आईएस से जुड़ा एक प्रोपेगेंडा चैनल है।
वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है। बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा,
हम मेजबान देश और शहरों से लगातार संपर्क में हैं और हर एक स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हम पूरी तरह से प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।
त्रिनिदाद डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आइलैंड के प्राइम मिनिस्टर केथ रॉली ने कहा है कि सिक्योरिटी एंजेसीज वर्ल्ड कप के संभावित खतरे से निपटने की तैयारी कर रही हैं। बारबाडोस के रीजनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स भी आईसीसी इवेंट पर संभावित खतरे को मॉनिटर कर रहे हैं।