'वर्ल्ड कप में आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों...'- रिकी पोंटिंग ने भारत के ICC ट्रॉफी के सूखे को ना खत्म करने की वजह बताई, खास चीज का किया जिक्र

रिकी पोंटिंग और रोहित शर्मा (Photo: ICC)
रिकी पोंटिंग और रोहित शर्मा (Photo: ICC)

Ricky Ponting on why India not wining ICC trophies: रिकी पोंटिंग की गिनती विश्व के सबसे सफल कप्तानों में होती है। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी भी दो बार जितवाई। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 11 साल से टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म ना करने के बारे में बात की और इसके पीछे असली वजह भी बताई। पोंटिंग ने कहा कि अगर भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीतनी है तो उसे अपनी मानसिक बाधाओं से पार पाना होगा।

टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट में 2013 में जीता था, जब उसने एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है।

टेलीग्राफ इंडिया के हवाले से पोंटिंग ने कहा, 'आपको कोशिश करनी होगी और अपना फोकस स्पष्ट रखना होगा, ताकि आप अपने सामने मौजूद काम पर ध्यान केंद्रित कर सकें, ना कि बहुत आगे के बारे में सोचें या किसी तरह के बाहरी दबाव के बारे में चिंता करें। भारतीय टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वर्ल्ड कप जीतना आसान नहीं है। दुनिया के सभी बेहतरीन खिलाड़ी एक ही समय में अलग-अलग विपरीत परिस्थितियों में एक साथ खेलते हैं।'

आपको दबाव से निपटना आना चाहिए - रिकी पोंटिंग

इसके अलावा पोंटिंग ने जीतने वाली मानसिकता को भी अहम बताया। उन्होंने कहा कि दबाव से निपटना और उसका सामना करना तथा विशिष्ट परिस्थितियों के बारे में सोचना बहुत महत्वपूर्ण है। पोंटिंग ने कहा, 'देखिए इसमें निश्चित रूप से मानसिकता की बात है। आप दबाव से कैसे निपटते हैं, आप दबाव का सामना कैसे करते हैं, आप कुछ स्थितियों से कैसे निपटते हैं, यह सब बहुत मायने रखता है। इससे टी20 मैच जीतने और हारने के बीच का अंतर तय होता है।'

गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के विरुद्ध खेलते हुए की थी, जिसमें उसने 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। अब मेन इन ब्लू अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से टक्कर लेगी, जो 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications