Rohit Sharma on New York Pitch : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस पिच को लेकर वो दुविधा की स्थिति में हैं और उन्हें नहीं पता कि ये पिच किस तरह खेलेगी। रोहित शर्मा के मुताबिक यहां तक कि क्यूरेटर भी इस पिच को लेकर काफी कंफ्यूज हैं।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले न्यूयॉर्क में एक नया स्टेडियम तैयार किया गया था। यहां पर ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉप इन पिच मंगाई गई थी। हालांकि अभी तक ये पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी सही नहीं साबित हुई है। हर एक मैच में बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से लो-स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं। नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इसी मैदान में मुकाबला खेला गया, जिसमें नीदरलैंड की टीम सिर्फ 103 रन बना पाई और जवाब में इस टार्गेट का पीछा करने में प्रोटियाज टीम के भी पसीने छूट गए। उन्होंने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल किया।
पिच क्यूरेटर भी काफी कंफ्यूज्ड हैं - रोहित शर्मा
कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी उसी पिच पर होगा, जिस पर नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले जब रोहित शर्मा से न्यूयॉर्क की पिच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
न्यूयॉर्क हमारा होम ग्राउंड नहीं है। हमने यहां पर दो मैच भले ही खेले हैं लेकिन पिच के नेचर के बारे में ज्यादा पता नहीं लग पाया है। अलग-अलग दिन पिच का व्यवहार भी अलग हो जाता है। इसी वजह से क्यूरेटर भी कंफ्यूज्ड हैं। हमें नहीं पता है कि पाकिस्तान के खिलाफ हम किस पिच पर खेलने वाले हैं। जिस भी पिच पर हम खेलें, जीत हासिल करने के लिए हमें बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। यहां की आउटफील्ड काफी धीमी है। कुछ शॉट्स पर काफी ज्यादा बाउंस मिलता है और कुछ मैदान में ज्यादा तेज भागती ही नहीं हैं। इसलिए विकेटों के बीच दौड़ काफी अहम हो जाती है। हमें कंडीशंस के हिसाब से खेलना होगा।