"तूफान से पहले की शांति"- विराट कोहली की T20 World Cup 2024 में खराब फॉर्म को लेकर दिग्गज की प्रतिक्रिया; कही बड़ी बात

विराट कोहली ग्रुप स्टेज में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए
विराट कोहली ग्रुप स्टेज में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए

Virat Kohli poor form: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में जबरदस्त रहा और टीम ने अपराजित रहते हुए सुपर 8 में अपनी जगह बना ली। हालांकि, इस दौरान प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत रहा और उनकी खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इसे चिंता का विषय नहीं बताया और कहा कि यह तूफान से पहले की शांति हो सकती है।

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 का समापन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया था और उनकी शानदार फॉर्म के कारण उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में भी धमाल करेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। कोहली ने ग्रुप स्टेज के दौरान 3 पारियों में सिर्फ 5 रन बनाए और इस दौरान पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में शून्य पर भी आउट हुए।

संजय बांगर ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर दी अपनी राय

स्टार स्पोर्ट्स पर संजय बांगर से विराट कोहली की ख़राब फॉर्म पर राय मांगी गई। जवाब में उन्होंने कहा:

"उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कभी ओपनिंग नहीं की है। यह स्पष्ट है कि यह थोड़ी नई स्थिति है और न्यूयॉर्क की परिस्थितियों को देखते हुए, आपकी पहली गलती आपकी आखिरी गलती थी। बल्लेबाजों को यहां दूसरा मौका नहीं मिलता है और यह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए चुनौती रही है। जब यह दो समान रूप से मेल खाने वाली टीमों के बीच मैच होता है, तो शुरुआती बल्लेबाजों ने निश्चित रूप से थोड़ा संघर्ष किया है। मुझे नहीं लगता कि चिंता की कोई बात है। यह तूफान से पहले शांति हो सकती है।"

गौरतलब हो कि भारत ने विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर ओपनर आजमाने का फैसला किया था, जो अभी तक सही साबित नहीं हुआ। कोहली की असफलता को देखते हुए फैंस उन्हें वापस से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का सुझाव दे रहे हैं। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी तक इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा है और अब देखना होगा कि सुपर 8 के मैचों में कोहली की बल्लेबाजी पोजीशन क्या रहती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now