Shubman Gill Rift With Rohit Sharma : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की कैटेगरी में रखा गया था। वो भारतीय टीम के साथ यूएस जरुर गए थे लेकिन 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि न्यूयॉर्क में मुकाबले खेलने के बाद भारतीय मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को वापस इंडिया भेज दिया। इसको लेकर अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक शुभमन गिल को अनुशासनहीनता की वजह से वापस भारत भेजा गया है। वो टीम इंडिया के साथ यूएस जरुर गए थे लेकिन वहां पर अपने साइड बिजनेस की प्लानिंग में लगे हुए थे और टीम के साथ रहने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था तो उसमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, अवेश खान और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को रिजर्व कैटेगरी में रखा गया था। हालांकि न्यूयॉर्क लेग खत्म होने के बाद गिल को वापस भारत भेज दिया गया है। जबकि खलील अहमद और रिंकू सिंह को रोककर रखा गया है।
शुभमन गिल को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
शुभमन गिल को वापस इंडिया भेजे जाने के पीछे बड़ी वजह सामने आई है। क्रिकेट वन की रिपोर्ट के मुताबिक अनुशासनहीनता की वजह से गिल के ऊपर ये कार्रवाई की गई है। क्योंकि जब से वो यूएस गए हैं, उन्होंने टीम के साथ ट्रैवल ही नहीं किया है। इसके अलावा वो अपना ज्यादातर वक्त अपने साइड बिजनेस की प्लानिंग में लगाते थे। इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान खलील अहमद, अवेश खान और रिंकू सिंह टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम गए थे लेकिन शुभमन गिल को नहीं देखा गया था।
इसके अलावा एक और खबर ये भी आ रही है कि शुभमन गिल ने शायद इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अनफॉलो कर दिया है। इसको लेकर भी काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच शायद सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
टीम इंडिया इस वक्त फ्लोरिडा में है, जहां पर उन्हें अपना अगला मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और मैच होने की संभावना कम ही है।