T20 World Cup 2024 Super-8 Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 की तस्वीर अब एकदम साफ हो गई है। अभी तक कुल मिलाकर 7 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब बस एक स्पॉट बचा हुआ है, जिसके लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच जंग है।
ग्रुप बी में अभी तक इंग्लैंड को लेकर पेंच फंसा हुआ था। हालांकि इंग्लैंड ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में नामीबिया को बुरी तरह हरा दिया और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही स्कॉटलैंड को हराया, इंग्लैंड ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच है सुपर-8 में जाने की जंग
सबसे दिलचस्प मामला ग्रुप डी में फंसा हुआ है। यहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम तो क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच पेंच फंसा हुआ है। बांग्लादेश की टीम 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। जबकि नीदरलैंड की टीम 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ तीसरे पायदान पर है। बांग्लादेश को अपना अगला मैच नेपाल से खेलना है। अगर वो इस मैच में जीत गए तो फिर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे और नीदरलैंड की टीम बाहर हो जाएगी।
हालांकि अगर नेपाल ने बांग्लादेश को हरा दिया तो फिर नीदरलैंड का रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा। नेपाल ने जिस तरह से साउथ अफ्रीका को टक्कर दी थी, उसे देखते हुए उन्हें हल्के में लेना बांग्लादेश की बड़ी गलती होगी। अगर बांग्लादेश हार गई तो फिर नीदरलैंड को अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा। नीदरलैंड का नेट रन रेट अभी बांग्लादेश से कम है। उन्हें तब श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी।
बांग्लादेश और नेपाल के बीच मुकाबला 16 जून को खेला जाएगा और इसी दिन नीदरलैंड और श्रीलंका का भी मैच होगा। अब देखने वाली बात होगी कि बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कौन सी टीम आगे जाती है। दोनों ही टीमों के चांस हैं लेकिन बांग्लादेश रेस में थोड़ा आगे है।