USA vs Canada First Match Records : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया। इस मैच में यूएसए ने एकतरफा जीत हासिल की और कनाडा को बुरी तरह हरा दिया। वहीं इस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बने जो काफी चौंकाने वाले रहे।
डलास में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में मेजबान यूएसए ने कनाडा को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में यूएसए ने इस टार्गेट को 17.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यूएसए की तरफ से आरोन जोंस ने मात्र 40 गेंद पर 4 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए।
अब हम आपको बताते हैं कि इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बने
1.आरोन जोंस ने नाबाद 94 रन बनाए, जो किसी भी नॉन ओपनर का टी20 वर्ल्ड कप रन चेज के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है।
2.इस मैच में यूएस की तरफ से कुल मिलाकर 13 छक्के लगे। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में यूएसए दूसरे नंबर पर आ गई है।
3.आरोन जोंस ने टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
4.टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में यूएसए का ये अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है।
5.आरोन जोंस ने मात्र 22 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया और यूएस के लिए टी20 इंटरनेशनल में ये सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है।
6.टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये तीसरा सबसे सफल रन चेज है।
7.आरोन जोंस और एंड्रीस गौस ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की और यूएसए की तरफ से ये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।
आपको बता दें कि इस बेहतरीन जीत के साथ ही यूएसए को काफी कॉन्फिडेंस मिला होगा और आगे के मैचों में भी वो इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे। टीम अपने इसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।