क्रिस जॉर्डन का USA के खिलाफ कहर, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास; 5 गेंद में चटकाए 4 विकेट

Neeraj
क्रिस जॉर्डन ने ली हैट्रिक (Photo: X@mufaddal_vohra)
क्रिस जॉर्डन ने ली हैट्रिक (Photo: X@mufaddal_vohra)

Chris Jordan hat-trick against USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 49वां मैच यूएसए और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हैट्रिक भी ली। टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण की यह तीसरी हैट्रिक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ये कारनामा 2 बार कर चुके हैं। वहीं, जॉर्डन टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

क्रिस जॉर्डन ने यूएसए के खिलाफ ली हैट्रिक

दाएं के गेंदबाज जॉर्डन का यह कारनामा यूएसए की पारी के 19वें ओवर के दौरान देखने को मिला। इस ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन ने कोरी एंडरसन को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद जॉर्डन ने तीसरी गेंद पर अली खान को बोल्ड किया। फिर चौथी गेंद पर एन केंजीगे को एलबीडबल्यू आउट किया।

वहीं, पांचवीं गेंद पर सौरभ नेत्रवलकर को क्लीन बोल्ड करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। इस तरह जॉर्डन ने पांच गेंद में 4 विकेट लिए। जॉर्डन ने अपने 2.5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 10 रन दिए। जॉर्डन के बेहतरीन स्पेल के चलते यूएसए की पूरी टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की यह नौवीं हैट्रिक है। इस इवेंट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया (3 बार) के गेंदबाजों ने किया है। वहीं, आयरलैंड (2 बार) की टीम दूसरे नंबर पर है।

गौरतलब हो कि 35 वर्षीय क्रिस जॉर्डन का जन्म बारबाडोस में ही हुआ था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने हैट्रिक भी बारबाडोस के मैदान में हासिल की है।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को जीतना होगा ये मैच

जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने सुपर-8 में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था और 8 विकेट से जीत हासिल की थी। लेकिन उसे दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 7 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसी वजह से अगर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में स्थान पक्का करना है तो उसे इस मैच में यूएसए को हर हाल में हराना होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now