T20 World Cup के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल को नहीं मिलेगा मौका, विराट कोहली करेंगे ओपन, पूर्व खिलाड़ी ने बताई बड़ी वजह

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को लेकर आई प्रतिक्रिया
विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को लेकर आई प्रतिक्रिया

Sanjay Bangar on Team India Opening Combination : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में भारतीय टीम के लिए ओपन कौन करेगा, ये सवाल सबके मन में बना हुआ है। इसको लेकर इस वक्त काफी सारी चर्चा चल रही है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस मैच में जिस तरह की टीम खिलाई गई, उसे देखकर यही लगता है कि विराट कोहली ओपनिंग करेंगे और यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप कर दिया जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले टीम इंडिया एक बड़ी दुविधा की स्थिति में फंसी हुई है। टीम इंडिया के सामने ओपनर्स के चयन को लेकर दुविधा है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल कौन ओपन करे, ये बड़ा सवाल टीम मैनेजमेंट के सामने बना हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में कई तरह के प्रयोग किए गए। संजू सैमसन से ओपन कराया गया और ऋषभ पंत को नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया गया। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि सचमुच ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर ही खेलेंगे और विराट कोहली ओपन करेंगे।

विराट कोहली पहले मैच में टीम इंडिया के लिए ओपन करेंगे - संजय बांगर

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर का भी मानना है कि विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग कर सकते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि टीम ने इस दिशा में जाने का फैसला किया है कि यशस्वी जायसवाल शायद पहले मैच में नहीं खेलेंगे। अगर यशस्वी जायसवाल उनके प्लान का हिस्सा होते तो फिर उनको अभ्यास मैच में जरुर खिलाया जाता। चुंकि यशस्वी जायसवाल को नहीं खिलाया गया तो फिर ये तय है कि विराट कोहली ही पहले मैच में ओपनिंग करेंगे।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा ओपन नहीं किया है। उन्हें केवल 9 ही मैचों में भारत की तरफ से खेलते हुए ओपन करने का मौका मिला है लेकिन उनका एकमात्र टी20 इंटरनेशनल शतक भी ओपन करते हुए ही आया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now